सबसे पहले सालआईपीएल के इतिहास में यह खिलाड़ी हो चुके हैं 99 रनों पर आउट किस्मत ने किया धोखा इनके साथ 2013 में विराट कोहली कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेली गई वहां पारी शायद ही कोई आज तक भूल पाया होगा साल 2013 में विराट कोहली ने 99 रनों पर आउट हो गए थे वहां अपने शतक से केवल 1 रन दूर रह गए और अब आईपीएल का रोमांच इस साल फिर शुरू होने वाला है 26 मार्च को आईपीएल के रोमांच का सभी फैन का इंतजार लगभग समाप्त हो जाएगा क्योंकि 26 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा आईपीएल में बहुत से खिलाड़ी बहुत सारे रिकॉर्ड्स बनाना और तोड़ना चाहते हैं लेकिन आईपीएल के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे शायद ही कोई खिलाड़ी बनाना चाहेगा जी हां वह रिकॉर्ड है 99 पर आउट होने का साल 2013 में विराट कोहली पहली बार आउट हुए थे 99 रनों पर साल 2013 की विराट कोहली की दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेली गई पारी को शायद ही उनका कोई पेन आज तक भुला पाया होगा उन्होंने इस पारी के दौरान 58 गेंदों पर 99 रन बनाए थे विराट कोहली से सारे फ्रेंड्स को यही उम्मीद थी कि वहां अपना शतक पूरा कर देंगे लेकिन बीच भंवर में विराट कोहली का यहां सपना पूरा नहीं हो पाया हालांकि आरसीबी यह मैच जीत गई इसके बाद पृथ्वी शा भी साल 2019 में 99 रनों पर आउट हुए वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे और सामने केकेआर की टीम थी पृथ्वी शा ने इस मैच में 55 गेंद पर 99 रन बनाए थे मजे की बात यह है कि यहां मैच टाई हो गया था और जब सुपर और हुआ तो दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीत गया साल 2020 में क्रिस गेल और इशान किशन 99 पर आउट हुए साल 2000 में ऐसा पहली बार हुआ कि कोई दो खिलाड़ी 99 रनों पर आउट हुए ईशान किशन आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 58 गेंदों पर 99 रनों की पारी पर आउट हुए आरसीबी और मुंबई इंडियंस का यहां मैच भी टाइम हो गया था और सुपर ओवर में गया उसी साल की जेल भी 99 रनों पर आउट हुए वहां मैच राजस्थान के खिलाफ था क्रिस गेल ने इस मैच में 63 गेंद पर 99 रन बनाए थे आईपीएल में 99 पर आउट होने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली : 2013
पृथ्वी शॉ : 2019
क्रिस गेल : 2020
ईशान किशन : 2020