∆ पति- काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो!
> पति बाल कटवाकर घर आया

पत्नी- बिल्कुल नहीं! तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूंं! पहले मैं भी बाई ही थी!
पति- देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं?
पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो
##इंडिया एकमात्र ऐसा देश है..जहां गर्मी के लिए भी
पड़ोसी को दोषी ठहराया जाता है
जैसे-
अरे क्या शर्माजी,
आज बड़ी गर्मी करवा रखी है आपने.
> मुन्ना- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर- तो अब क्या ?
मुन्ना- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं ..अब नहा लूं क्या??