यदि आप किसान सम्मान निधि का लाभ लेना चाहते है व आपसे अपने फार्म को भरते समय कोई गलती हो गई है जिसे अब आप अब अपडेट करना चाहते हैं तो हम आज आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे जिनके जरिए आप अपनी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं यह आप ऑनलाइन ही कर सकते है :-
*) सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
*) यहां पर आप Farmers’ corner के नाम से एक ऑप्शन से देखेंगे |
*) इसके पश्चात आपको updation of self registered farmer पर क्लिक करना होगा|
*) इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जैसा हमने नीचे दिखाया है|
*) यहां पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड fill करने के पश्चात सर्च बटन पर क्लिक करना है|
*) जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा|
*) यहां पर आप अपनी सारी डिटेल्स को देख सकते हैं व अपनी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आपको एडिट बटन पर क्लिक करना होगा|
*) आप जिस किसी भी जानकारी को एडिट करना चाहते हैं उसको एडिट करने के पश्चात save क्लिक कर दें इस तरह आप अपने किसी भी जानकारी को edit कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :-यदि अभी तक नहीं किया है पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन तो ऐसे करें आवेदन
ऐसी ही अन्य जानकारिया पाने के लिए आप विभिन्न platforms पर हमारे ग्रुप्स में जुड़ सकते है |