बकरी पालन का व्यापार एक लाभदायक व्यापार है इस बिज़नेस के माध्यम से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं| इस बिज़नेस की खास बात यह है कि आप इसे बहुत ही आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं| इस व्यवसाय को आप बहुत ही कम लागत पर प्रारंभ करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं| यहां पर हम आपको इस व्यवसाय से संबंधित कुछ जानकारी देने वाले हैं
जाने बकरियों की कुछ उन्नत किस्मों के बारे में
यदि आप बकरियों के पालन को शुरू करना चाहते हैं तो आपको बकरियों की उचित किस्मों का चयन करना अत्यंत आवश्यक है तभी आप इस व्यापार से बहुत अधिक लाभ कमा सकेंगे| सामान्यत: बकरियों की जमुनापारी बकरी, बीटल बकरी, सिरोही बकरी, अफ्रीकन बोर बकरी ,कच्छी बकरी आदि किस्में पालना लाभदायक होता है अतः आप इनमें से ही किसी प्रजाति की बकरी का पालन करें|
ऐसे करें उचित स्थान का चयन
यदि आप बकरी पालन के व्यवसाय को शुरू कर रहे हैं तो इससे पहले आप बकरियों के लिए उचित स्थान का चयन करें|
*) बकरी पालन का स्थान अनावश्यक शोर व प्रदूषण के क्षेत्र से दूर होना चाहिए|
*) बकरियों को रहने के लिए आपको एक शेड का निर्माण करना होगा|
*) बकरियोंके रहने के स्थान की आपको नियमित साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा|
*) आपको बकरियों के लिए पेयजल व दाने की व्यवस्था करनी होगी
इतनी लागत में शुरू कर सकते हैं बकरी फार्म
आप बकरी फार्म को यदि छोटे स्तर पर प्रारंभ करना चाहते हैं तो आप इसे 30,000 रुपये से 40,000 रूपये में बहुत ही आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं|
इतनी राशि की राशि की मदद से आप आसानी से 5 से 6 बकरे बकरियों को खरीद कर अपने बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं|
कितना कमाया जा सकता है पैसा
आप इस बिज़नेस में पैसा लगाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं यदि आप अपने बकरों को बड़ा करके बेचते हैं तो आप मात्र एक बकरे को बेचकर ही 15,000 से ₹20000 कमा सकते हैं अतः आप यदि इस व्यवसाय को प्रारंभ करते हैं तो आप इसे छोटे स्तर पर ही प्रारंभ करके 30,000 से ₹40000 तक का मुनाफा पहले ही वर्ष कमा सकते हैं|
ले सकते हैं सरकारी सहायता
यदि आप किसी भी तरह के पशुपालन को प्रारंभ करना चाहते हैं तो इसमें आप सरकार की विभिन्न योजनाओं का पता लगा कर उस व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए सरकार से सब्सिडी पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं व अपने व्यवसाय को आसानी से प्रारंभ कर सकते हैं| आप बकरी पालन के लिए सरकार से सब्सिडी पर लोन प्राप्त कर सकते है |
यह भी पढ़े :- कम लागत में शुरू करें तुलसी की खेती, होगी खूब कमाई ,जाने कैसे शुरू कर सकते हैं?
I want to start goat farming so contact me on mobail no.9168300486
Ok
Bakri palan karna
Bakri palan karna hi
Bakri palan
Bakari palal
अच्छी जानकारी है
I want start to bakari palan pls contect my no 7860539784
How can I take this loan please tell me